नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद अब तक कई भाई भरकम चालान सामने आ चुके हैं. यातायात पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है. हालांकि शुक्रवार को राजस्थान में यातायात पुलिस एक अलग अंदाज में दिखी.

जयपुर के एक एएसआई का कहना है कि देर रात में जब वाहनों को चेकिंग के लिए रोका जाता है तो ज्यादातर लोग झगड़े पर उतर आते हैं. ऐसे में उनसे कुछ नहीं कहा जाता. चालान से पहले चालक को प्यार से पारिवारिक जिम्मेदारियों के बारे में बताया जाता है. उन्हें समझाने की कोशिश की जाती है कि आपका जीवन पहले है, व्यसन नहीं.

उन्होंने बताया कि चालकों को बताया जाता है कि उनकी जरा सी लापरवाही परिवार के लिए कितनी भारी पड़ सकती है. यातायात पुलिसकर्मियों ने कहा कि चालान भले ही कम कटें, लेकिन अगर एक बार चालक के दिमाग में ये बात आ जाएगी कि हमारी जान की क्या कीमत है, तो लोग खुद ही जागरूक हो जाएंगे.

बताया कि चालान काटने के बाद चालकों को सड़क पर ही शपथ भी दिला रहे हैं कि वे कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाएंगे. साथ ही अपने साथियों में भी यातायात नियमों के पालन को जागरूकता भरेंगे. पुलिस के इस तरीके की सराहना भी हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here