
पं बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है, तृणमूल कांग्रेस के तपनदेव सिंह ने कालियागंज विधानसभा सीट पर कब्जा जमा लिया है, तपनदेव ने दो हजार से अधिक वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी को हराया है.
चुनाव आयोग के अनुसार दो अन्य सीटों पर भी तृणमूल कांग्रेस के ही प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं, हालांकि भाजपा से कड़ी टक्कर तृणमूल कांग्रेस को मिलती हुई नजर आ रही है.

लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में ये पहला मौका है, जब भाजपा औऱ सत्तारुढ़ दल एक बार फिर से आमने सामने हैं. हालांकि इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस बाजी मारती हुई नजर आ रही है. जिन तीन सीटों पर उपचुनाव था उनमें पहले नंबर पर तृणमूल कांग्रेस, दूसरे पर बीजेपी और तीसरे नंबर पर कांग्रेस का कब्जा था.
लोकसभा चुनाव में 18 सीटों पर फतह हासिल करने वाली भाजपा के लिए ये तीन सीटें विधानसभा चुनाव से पहले किसी अग्नि परीक्षा से काम नहीं हैं. पश्चिम बंगाल की तीन सीटों जिसमें खड़गपुर, करीमपुर, कालियागंज की सीट है, जिसमें कालियागंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत ली है, जबकि दो सीटों पर भी बढ़त बनाए हुए है.
गौरतलब है कि इन तीन सीटों पर एक में कांग्रेस तो दूसरी पर बीजेपी और एक ही सीट पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन इस समय की स्थिति जो देखने को मिल रही है तो उसमें टीएमसी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है.
West Bengal by-election: Trinamool Congress (TMC) candidates leading Karimpur & Kharagpur sadar seats as per official Election Commission (EC) trends. https://t.co/upkjq947Bl
— ANI (@ANI) November 28, 2019