image credit-getty

पं बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है, तृणमूल कांग्रेस के तपनदेव सिंह ने कालियागंज विधानसभा सीट पर कब्जा जमा लिया है, तपनदेव ने दो हजार से अधिक वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी को हराया है.

चुनाव आयोग के अनुसार दो अन्य सीटों पर भी तृणमूल कांग्रेस के ही प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं, हालांकि भाजपा से कड़ी टक्कर तृणमूल कांग्रेस को मिलती हुई नजर आ रही है.

image credit-getty

लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में ये पहला मौका है, जब भाजपा औऱ सत्तारुढ़ दल एक बार फिर से आमने सामने हैं. हालांकि इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस बाजी मारती हुई नजर आ रही है. जिन तीन सीटों पर उपचुनाव था उनमें पहले नंबर पर तृणमूल कांग्रेस, दूसरे पर बीजेपी और तीसरे नंबर पर कांग्रेस का कब्जा था.

लोकसभा चुनाव में 18 सीटों पर फतह हासिल करने वाली भाजपा के लिए ये तीन सीटें विधानसभा चुनाव से पहले किसी अग्नि परीक्षा से काम नहीं हैं. पश्चिम बंगाल की तीन सीटों जिसमें खड़गपुर, करीमपुर, कालियागंज की सीट है, जिसमें कालियागंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत ली है, जबकि दो सीटों पर भी बढ़त बनाए हुए है.

गौरतलब है कि इन तीन सीटों पर एक में कांग्रेस तो दूसरी पर बीजेपी और एक ही सीट पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन इस समय की स्थिति जो देखने को मिल रही है तो उसमें टीएमसी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here