
अयोध्या जिले में दो समलैंगिक युवतियों ने एक मंदिर में शादी कर लेने का मामला उजागर हुआ है जिसके बाद पुलिस अब दोनों के ही युवतियों को कोर्ट में पेश करने का मन बना रही है. जिसके तहत 164 का बयान कराएगी. नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहबगंज की रहने वाली एक युवती ने कानपुर की एक युवती के साथ विवाह किया है.
अब दोनों एक साथ पति-पत्नी के रुप में साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि हाल के ही दिनों में स्थानीय युवती लापता हो गई थी जिसके संदर्भ में पुलिस लगातार खोजबीन करने में जुटी हुई थी. इस बीच कानपुर के ही एक युवती के साथ उसने कानपुर के ही एक मंदिर में समलैंगिक विवाह कर लिया.
इस दौरान कानपुर और अयोध्या दोनों ही युवतियों के परिजन कोतवाली पहुंच गए हैं. पूछताछ के दौरान पता चला कि कानपुर निवासी युवती का साहबगंज मोहल्ले में स्थित एक रिश्तेदार के यहां आना जाना था, जिसके ही वजह से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी, लेकिन इस बात का अंदाजा किसी को भी नहीं था कि ये नजदीकियां इस हद तक चली जाएंगी.
नगर कोतवाली के एसएचओ नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह के मुताबिक दोनों युवतियों को कोर्ट में पेश कर उनका बयान कराया जाएगा उसके बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने बताया कि अभी दोनों ही युवतियां नाबालिग हैं.