महाराष्ट्र के आज ऐतिहासिक दिन है. आज मुंबई के शिवाजी मैदान में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शाम 6 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ महाराष्ट्र में नया इतिहास बन गया, पहली बार ठाकरे परिवार के किसी शख्स ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

इस दौरान मंच पर तमाम नेताओं को जमावड़ा लगा रहा. उद्धव के साथ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के दो दो मंत्रियों ने शपथ ली. शपथग्रहण समारोह से पहले तीनों दलों की ओर से न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया गया. इसमें बताया गया कि सरकार बनाने के बाद किन किन कामों को वो प्राथमिकता देंगे.

सरकार शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार एक रुपये में राज्‍य की सभी जनता के लिए इलाज की व्‍यवस्‍था कराएगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास योजना पर कार्य होगा. यह उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है. राज्‍य के किसानों के लिए नई फसल बीमा योजना पर काम की जाएगी ताकि इसका फायदा तत्‍काल किसानों को दी जाए.

उद्धव ठाकरे की सरकार राज्‍य में नौकरियों पर ध्‍यान देगी. सरकारी नौकरियों में खाली पद तुरंत भरे जाएंगे. राज्‍य के सभी नागरिकों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना की बात की गई है, जिस पर काम किया जाएगा. शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार सूखा पीड़ित किसानों का कर्ज सबसे पहले माफ करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here