महाराष्ट्र में बीते एक महीने से जारी सियासी घमासान आज शाम थमने के आसार नजर आ रहे हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर मुंबई के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथग्रहण समारोह के साथ ही महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन जाएगी.

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से ठीक पहले उद्धव ठाकरे ने समाचार पत्र सामना के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया. सामना शिवसेना का मुखपत्र कहा जाता है. इसी अखबार के जरिए शिवसेना तमाम मुद्दों को उठाती रहती है. चुनाव नतीजे आने के बाद इसी अखबार के जरिए शिवसेना बीजेपी पर लगातार आरोप लगाती रही है.

बता दें कि बीते एक माह से महाराष्ट्र की सियासत में कई दिलचस्प मोड़ आए जिसे बरसों याद रखा जाएगा. सबसे चौंकाने वाली घटना तब हुई जब बीजेपी ने अजित पवार का समर्थन लेकर रातोरात सरकार बना ली. इसके बाद वहां की राजनीति में भूचाल आ गया.

बीजेपी के चुपके से सरकार बनाने के खिलाफ तीनों दल सुप्रीमकोर्ट पहुंच गए. मंगलवार को अदालत ने फ्लोर टेस्ट का आदेश जारी किया तो पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवर और बाद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे के बाद बीजेपी ने ये माना कि उसके पास बहुमत नहीं है.

महाराष्ट्र के इस घटनाक्रम ने बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया. आज शाम को उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वो सीएम बनने वाले ठाकरे परिवार के पहले व्यक्ति होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here