भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में आज यानी 5 जनवरी को टी-20 सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन कप्तान हार्दिक का ये फैसल श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया. श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान के चारो तरफ चौके-छक्के की बरसात कर रहे थे. ऐसे में श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए.

ऐसे में श्रीलंका ने भारत के सामने 207 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इस दौरान चहल ने एक कैच को मिस करने पर युवा तेजतर्रार गेंदबाज उमरान मलिक गाली देते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है. श्रीलंका की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाज बेहद ही निराश नजर आए. मैच में 7 नो बॉल देखने को मिले.

श्रीलंकाई बल्लेबाजों की ओर से ताबड़तोड बल्लेबाजी जारी थी ऐसे में 18 वां ओवर फेंकने आए उमरान मलिक से बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन वो भी आज असफल साबित हो रहे थे. उमरान मलिक के ओवर की पांचवी गेंद पर शनाका ने शानदार अंदाज में गेंद को 6 नों के लिए भेज दिया.

बाउंड्री पर तैनात चहल ने कैच को लपकने की पूरी कोशिश की लेकिन वो कैच नहीं ले सके और गेंद बाउंड्री के पार चली गई. हालांकि ये गेंद फ्री हिचट थी लेकिन सिक्स जाता देख तेज गेंदबाज उमरान अपना आपा खो बैठे. इस दौरान वो गाली देते हुए नजर आए. जिसका वीडियो अब सुर्खियों में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here