प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के दिल में आज भी भतीजे अखिलेश यादव के लिए साफ्ट कार्नर मौजूद है. बुधवार को उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अखिलेश यादव कहेंगे तो स्वयं और उनके समर्थक विधायक सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे.

गौरतलब है कि प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में भी कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा कर रहे हैं ताकि विधानसभा उपचुनाव 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर सके. शिवपाल ने कहा कि वे सेक्यूलर दलों को इकट्ठा करने का काम कर रहे हैं. ताकि भारतीय जनता पार्टी के जंगलराज को समाप्त किया जा सके.

image credit-getty

कहा कि पिछले राज्यसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी को वोट दिया था लेकिन इस बार अखिलेश याजद जब प्रत्याशी की जीत के लिए बात करेंगे तभी कुछ निर्णय लेंगे. कहा कि हम तो नौजवान, किसानों की बदहाल स्थिति को देखते हुए कोई भी संघर्ष और कुर्बानी के लिए तैयार हैं. अब हमारा एकमात्र लक्ष्य 2022 के चुनाव हैं.

पिछले काफी समय से वे इस तरह के बयान दे चुके हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि वे समाजवादी पार्टी में वापस आना चाहते हैं या अपनी पार्टी प्रसपा के साथ गठबंधन करना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here