प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को रामलीला महोत्सव के काव्य मंच से कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता को बुरी तरह से छला है. इस दौरान उन्होंने भतीजे अखिलेश यादव पर भी शायराना अंदाज में निशाना साधते हुए कहा कि अपनों पे सितम, गैरों पर करम, ए जाने वफा ये जुल्म न कर..

कार्यक्रम के दौरान प्रसपा अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार ने इस देश को तबाही की ओर धकेला है. ऐसा ही नोटबंदी में हुआ था, योगी सरकार पूरे प्रदेश में हर मोर्चे पर फेल है. उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों से पूछा कि एक विसाक का काम बताओ जो योगी सरकार में हुआ हो.

इस दौरान उन्होंने सपा के कार्यकाल में हुए उनके द्वारा किए गए पचास काम गिनाएं, कहा कि आज हमारे ही कामों का फीता काटकर योगी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. जीएसटी, नोटबंदी ने देश के व्यापारियों को खत्म कर दिया है.

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के मंच पर शिवपाल सिंह यादव भी शायराना अंदाज में आ गए. भतीजे अखिलेश को इंगित करते हिुए कहा कि अपनों पे सितम, गैरों पर करम, ये जाने वफा जुल्म न कर..उनके मुंह से इन पंक्तियों को सुन वहां पर मौजूद लोग वाह-वाह कर उठे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here