अनलॉक-4 की गाइडलाइन्स गृह मंत्रालय द्वारा जारी कर दी गयी हैं. ये दिशा-निर्देश 1 सितंबर से लागू होंगे. साथ ही लॉकडाउन के अहम प्रावधान समाप्त हो जाएंगे. केंद्र सरकार लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया में है. अब कन्टेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन करने का अधिकार राज्यों के पास नहीं होगा.

राज्य किसी भी हालत में स्थानीय स्तर पर कन्टेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे. इस फैसले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि अनियंत्रित कोरोना, ध्वस्त अर्थव्यवस्था और परीक्षाओं के मामले में भाजपा सरकार आँख पर पट्टी और कान में रुई लगाकर, मौन धारण करके बैठी है. आज गृह मंत्रालय ने राज्यों से लॉकडाउन लगाने का हक़ भी छीन लिया है, राज्यों के हिस्से का टैक्स व राजस्व तो पहले ही छीन कर बैठी है.

वहीं राज्य में कन्टेनमेंट जोन कहां हैं. यह जानकारी हर जिले की वेबसाइट पर राज्य या केंद्र शासित प्रदेश देंगे. यह जानकारी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रलाय को भी देंगे, ताकि निगरानी हो सके और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here