केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. 30 सितम्बर तक ये दिशानिर्देश प्रभावी होंगे. देशभर में मेट्रो सेवाओ को बहाल करने की इजाजत दी गयी है. 7 सितंबर से देशभर में मेट्रो सेवा फिर शुरू हो जाएगी. गाइडलाइन्स में बताया गया कि 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो ट्रेनों को चलने की इजाजत दे दी गयी है.

गृह मंत्रालय और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय व रेल मंत्रालय के बीच चर्चा के बाद चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं बहाल होंगी. कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए 22 मार्च से ही मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गयी थीं.

सामाजिक, शैक्षणिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और दूसरे कार्यक्रमों को 21 सितम्बर से इजाजत होगी, लेकिन इनमें 100 से ज्यादा व्यक्ति शामिल न हों. इन कार्यक्रमों में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, थर्मल स्कैनिंग, हैंडवाश और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा. 21 सितंबर से ही ओपन एयर थिअटर्स को खोले जाने की इजाजत रहेगी.

अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर यात्रा को छोड़कर, स्थगित रहेगी. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे. गाइडलाइन्स में बताया गया कि राज्यों और केंद्रशासित राज्यों के साथ गहन चर्चा के बाद यह फैसला किया गया है कि स्कूल कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान छात्रों के लिए 30 सितम्बर तक के लिए बंद ही रहेंगे. ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग को इजाजत जारी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here