उन्नाव रे’प पी’ड़िता की मौ’त के बाद भले ही योगी सरकार ने परिवार को मुआवजे के रूप में 25 लाख रूपये देने का ऐलान किया हो, लेकिन परिजन मुख्यमंत्री से मिलने पर अड़े हैं. परिवार के लोगों का कहना है कि वो सीएम योगी के आने से पहले श’व का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

शनिवार रात पी’ड़िता का श’व उन्नाव पहुंचा. परिजनों ने श’व को ज’लाने नहीं बल्कि दफनाने की बात कही है. हालंकि उनका कहना है कि जब तक सीएम योगी उनसे मिलने नहीं आते तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. इससे पहले रविवार को सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार की खबर आई थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर और मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक को’र्ट से कराने के लिए कहा गया है. वहीं पी’ड़िता की बड़ी बहन ने उन्नाव से लेकर लखनऊ तक इलाज ठीक से न करने का भी आरोप लगाया है.

इस मामले को लेकर विपक्ष की ओर से जोरदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन हुआ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानभवन के बाहर धरने पर भी बैठे थे. वहीं प्रदर्शनकारियों और पुलिस के भी झड़प हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here