उन्नाव की बहादुर बेटी की रात शुक्रवार रात में लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर जिंदगी से हा’र मान ली. शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधानभवन के बाहर धरना प्रर्दशन चालू कर दिया है. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पा रही है.

समाजवादी सरकार में पुलिस के लिए जिस बिल्डिंग को बनवाया गया था आज उसी से अन्याय की रुपरेखा लिखी जा रही है. क्या इसीलिए समाजवादी लोगों ने इस बिल्डिंग को बनाया गया था. कहा कि समाजवादी पार्टी राज्य के प्रत्येक जिले में उन्नाव की बेटी के लिए शोकसभा का आयोजन करेगी.

योगी सरकार को इस मामले में घेरते हुए कहा कि वो लोग दिल्ली के अस्पताल में यूं ही नहीं ले गए उनको इस बात का आभास हो गया था कि बेटी नहीं बचे’गी.

बकौल अखिलेश हमने 1090 और डायल 100 को राजनीति के लिए नहीं बनाया था. लेकिन आज जो हो रहा है उसको देखकर कष्ट हो रहा है. इस दौरान उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र किया. कहा कि हम पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उन्नाव जाएंगे.

हम बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए लगातार लड़ते रहेंगे. उन्नाव की बेटी के लिए हर ब्लाक में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा. जल्द ही उन्नाव पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए वह खुद ही पहुंचेगें.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here