image credit-getty

कोरोना महामारी के कारण यूपी में पंचायत चुनाव में ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है. इसके तहत पंचायत चुनाव कम से कम 6 महीने के लिए टलना तय हो गया है. यानि कि पंचायत चुनाव आगामी वर्ष 2021 में हो सकते है. कोरोना के चलते तैयारियां ना हो पाने के कारण सरकार त्रिस्तरीय चुनाव टालने पर जल्द ही फैसला ले सकती है.

सरकार के एक प्रशासनिक अधिकारी ने पंचायत चुनाव टाले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस पर गंभीरता से विचार चल रहा है जल्द ही सरकार के द्वारा इसका औपचारिक रुप से एलान किया जा सकता है.

पंचायत चुनाव कम से कम 6 महीने के लिए टल सकते हैं

सूत्रों के मुताबिक चुनावों को टालने पर विचार किया जा रहा है. वैसे तो पंचायत चुनाव साल के आखिर में होने थे. चुनाव की तैयारियों में कम से कम 6 महीने का समय लगता है. लेकिन कोविड के चलते मार्च से चुनाव की तैयारियां शुरु नहीं हो पाई है. लाकडाउन के कारण सभी कामकाज अभी तक ठप ही थे जिसके चलते चुना की तैयारी भी नहीं हो पाई है.

ना तो किसी क्षेत्र का परिसीमन हो पाया और ना ही वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण हो पाया है ऐसे में समय पर चुनाव होना नामुकिन दिखाई दे रहा है जल्द ही इसको लेकर औपचारिक सूचना जारी की जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here