
हाल ही में 11 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के मतदान की गणना की शुरुआत सुबह 8 बजे से शुरु हो चुकी है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले इसको सेमीफाइनल के रुप में देखा जा रहा था. यूपी के इस मुकाबले में सपा और भाजपा के बीच ही टक्कर देखने को मिल रही है.
यूपी की प्रतापगढ़ सदर से भाजपा-अपना दल प्रत्याशी राजकुमार पाल आगे, सपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर चल रही है. बाराबंकी की जैदपुर सीट से सपा आगे चल रही है. सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के इंद्रसेन कांग्रेस के नोमान मसूद से 74 वोट से आगे चल रहे हैं.

अलीगढ़ की इगलास विधनासभा से BSP प्रत्याशी अभय कुमार बंटी पहले राउंड में BJP प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी से आगे चल रहे हैं.यूपी उपचुनाव में रामपुर से सपा उम्मीदवार तंजीन फातिमा 1635 वोट से आगे और बीजेपी उम्मीदवार भारत भूषण गुप्ता पीछे चल रहे हैं. बाकी अन्य सीटों पर सपा और बसपा को बढ़त मिली हुई है.
रामपुर सीट जो कि सपा के लिए प्रतिष्ठा का गढ़ बनी हुई थी, इस सीट को सपा बचाने में कामयाब बोती हुई नजर आ रही है. हालांकि अभी तो ये शुरुआती रुझान है. समय के आगे बढ़ते-बढ़ते परिस्थितियां भी सामने आती जाएंगी.