हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिन’दहाड़े हुई नि’र्म’म ह’त्या के बाद राजधानी में मानो सन्नाटा पसर गया हो. ह’त्या के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बु’रा हाल है. कमलेश की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक योगी नहीं आ जाएंगे, तब तक हम शव का अंतिम सं’स्कार नहीं करेंगे.

कमलेश की मां ने योगी सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि फतवा अखिलेश और आजम राज में जारी हुआ था, लेकिन मेरे बेटे को कोई उंगली तक नहीं लगा पाया. अब योगी सरकार में मेरे बेटे को म’रवा दिया गया. ये इल्जाम हम सीएम योगी पर थोप रहे हैं. योगी हमें इंसाफ दें.

कमलेश की मां ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश के राज में हमारे बेटे को 17 लोगों की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन इस सरकार में सुरक्षा घटाकर ना के बराबर 4 कर दी गई थी. इसमें शासन-प्रशासन की मिलीभगत है.

वहीं हिंदू समाज पार्टी के एक नेता ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है. उन्होंने कहा कि हम लगातार सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहे थे लेकिन उन्हें सुरक्षा का इंतजाम नहीं कराया गया. हम सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो. पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैय्या कराई जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here