उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंट’र के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामला तक और हाईप्रोफाइल हो गया जब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र को बेकसूर बताते हुए पुलिस वालों और योगी सरकार पर गंभीर आरो’प जड़ दिए.

कई दिन बीत जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. पुष्पेंद्र यादव एमनकाउंट’र मामले में एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उसकी दो बार पुलिस से मुठभे’ड़ हुई थी.

सीएम योगी ने कहा कि जानबूझकर लोगों को नहीं मा’रा जा रहा है. झांसी में हुई घटना में पुष्पेंद्र ने दरोगा को गो’ली मा’रकर उसकी गाड़ी को लूटा, मामले की जानकारी होने पर पुलिस की दूसरी टीम ने से उसका सामना हुआ और वहीं पर हुई मुठभे’ड़ में वो मा’रा गया.

सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब अपराधियों पर कार्रवाई होने से उन्हें बुरा लग रहा है. सीएम योगी ने कहा कि मुझे लगता है कि अखिलेश यादव ने सत्ता में रहते हुए हर गुंडे, माफिया को संरक्षण दिया हुआ था. अब जब अपराधियों में डर पैदा हो रहा है तो उन्हें बुरा लगना स्वाभाविक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here