कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में अपनी नई टीम तैयार कर 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इसी क्रम में हाल में ही अजय कुमार लल्लू को यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद 51 जिलों के जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है.

माना जा रहा है कि कांग्रेस ने ये कदम 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उठाया है. कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार झांसी से भगवान दास कोरी, ललितपुर से बलवंत सिंह राजपूत, जालौन से अनुज मिश्रा, बांदा से राजेश दीक्षित, चित्रकूट से कौशल पटेल, हमीरपुर से नीलम निषाद, महोबा से तुलसीदास लोधी.

कौशांबी से अरूण कुमार, फतेहपुर से अखिलेश पांडेय, सुल्तानपुर से अभिषेक सिंह राणा, अयोध्या से अखिलेश यादव, अमेठी से प्रदीप सिंघल, रायबरेली से पंकज तिवारी, आजमगढ़ से प्रवीण कुमार सिंह, मऊ से इंतेखाब आलम, चंदौल से धर्मेंद्र तिवारी, गाजीपुर से सुनील राम, जौनपुर से फैजल हसन तबरेज.

मिर्जापुर से शिवकुमार पटेल, भदोही से देव नारायण, सोनभद्र से रामराज गोंड, बस्ती से अंकुर वर्मा, संतकबीर नगर से प्रवीण चंद्र पांडेय, सिद्धार्थनगर से काजी सुहैल अहमद, गोरखपुर से निर्मला पासवान, कुशीनगर से राजकुमार सिंह, महाराजगंज से अवनीश पाल, देवरिया से धर्मेंद्र सिंह सैंतवार, मथुरा से दीपक चौधरी.

कानपुर नगर से ऊषारानी कोरी, औरेया से शिववीर दुबे, हाथरस से चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, फिरोजाबाद से संदीप तिवारी, श्रावस्ती से मोहम्मद नसीम चौधरी, बलरामपुर से अनुज कुमार सिंह, पीलीभीत से हरप्रीत सिंह छाबड़ा, आगरा से मनोज दीक्षित, हरदोई से आशीष कुमार सिंह.

मैनपुरी से विनीता शाक्य, इटावा से मलखान सिंह, कानपुर देहात से नरेश कटियार, एटा से एकेश लोधी, संभल से विजय शर्मा, संभल शहर से तौकीर अहमद, बुलंदशहर से तुक्कीमल खटिक, बुलदशहर नगर से हुसैन अली.

कन्नौज से प्रमोद कुमार शाक्य, मुजफ्फर नगर से हरेंद्र त्यागी, मुजफ्फरनगर शहर से जुनैद रऊफ, गौतमबुद्ध नगर से मनोज चौधरी और गौतमबुद्ध नगर शहर से शहाबुद्दीन को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here