उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटी दिवाली के दिन प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए आपातकालीन सेवाओं के लिए नया नंबर 112 जारी कर दिया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब सभी आपातकालीन सेवाओं के लिए यही एक नंबर काम करेगा.

नई व्यवस्था के अंतर्गत इस नंबर पर कॉल करने वालों से पुलिस क्षेत्रीय भाषा में बात करेगी. सीएम ने कहा कि दिवाली से पूर्व यूपी पुलिस की एकीकृत आपात सेवा 112 और वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा पहल सेवा सवेरा का एक साथ शुभारम्भ करने पर उन्हें अत्यंत खुशी हो रही है.

प्रदेशवासियों को 112 नंबर पर ही पुलिस, फायर और एंबुलेंस की सेवा मिलगी. इससे पहले पुलिस की सेवा के लिए 100 और ऐंबुलेंस के लिए 108 डायल करना होता था. सरकार की ओर से कहा गया है कि इस नंबर पर कॉल करने वाले की ज्यादा सटीक लोकेशन पुलिस को मिल सकेगी.

यही नहीं आपात स्थिती में फंसे होने पर जबतक आपके पास राहत नहीं पहुंचती है तब तक आपको विशेषज्ञ से सलाह भी मिल सकेगी. जैसे आग में फंसे होने पर आपको क्या करना है. डिप्रेशन की स्थिती में आप क्या कर सकते हैं आदि. इसके अलावा आप 112 एसओएस एप से बटन दबाकर पुलिस की सहायता ले सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here