उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद शुरू हुआ नाम बदलने का सिलसिला अभी रूकता दिखाई नहीं दे रहा है. कई जगहों के नाम बदलने के बाद अब ताजनगरी आगरा का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है.

इस संदर्भ में शासन ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय से पूछा है कि क्यों न आगरा का नाम बदलकर अग्रवन कर दिया जाए. इस संबंध में इतिहास विभाग से साक्ष्य भी मांगे गए हैं. अब इतिहास विभाग मंथन में जुटा हुआ है. अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही उत्तर प्रदेश का प्रमुख पर्यटन शहर आगरा अग्रवन के नाम से जाना जाएगा.

ताजनगरी के प्राचीन इतिहास को खोजने की कवायद शुरू हो गई है. इसमें आगरा का नाम कब, किसने और कैसे अग्रवन के रूप में प्रयोग किया? साक्ष्य जुटाए जाने की प्रक्रिया और शोध कार्य किए जा रहे हैं.

विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रमुख प्रो. सुगम आनंद के अनुसार, शासन के पत्र के आधार पर कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रमाण खोज जा रहे हैं कि कोई तथ्य या साक्ष्य उपलब्ध हो जाए. शोध किया जा रहा है कि इस संबंध में इतिहास को समझा जा सके. यदि कहीं पर अग्रवन का जिक्र भी है तो उसे भी स्थापित किया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया जा चुका है. इसके अलावा अभी कई जिलों के नाम बदलने का प्रस्ताव शासन के पास है जिसपर विचार किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here