सर्दियों की शुरूआत होने के साथ ही देश के सभी महानगरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करी जाए तो वहां पर हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है. सरकार ने 5 नवंबर तक स्कूलों को बंद करा दिया है.

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद सहित तमाम बड़े शहरों की हवा नुकसानदेह हो रही है. हालत ये है कि दिनभर धुंध छाई रहती है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. सबसे ज्यादा दिक्कत सांस के रोगियों को हो रही है.

दिल्ली सरकार की ओर से तो प्रदूषण कम करने के लिए पहल की गई है मगर अभी यूपी सरकार की ओर से कोई खास इंतेजाम नहीं किए गए हैं. जब देश के सभी वैज्ञानिक प्रदूषण कम करने के उपायों पर चर्चा कर रहे हैं तो इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री सुनील भराला ने प्रदूषण कम करने के लिए अजीबोगरीब तर्क दे दिया है.

सुनील भराना का कहना है कि प्रदूषण कम करना है तो सरकार को यज्ञ करवाना चाहिए जिससे कि भगवान इंद्र खुश हों और बारिश करवाएं. उन्होंने कहा कि लंबे समय से हमारे यहां यज्ञ करवाने की परंपरा रही है. सरकार ऐसा करके भगवान इंद्र को मना सकती है जिससे कि सबकुछ ठीक हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here