उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश महामंत्री संगठन बंसल ने गोरखपुर में नए पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव लड़ सकते हैं. वे खुद को इस लायक बनाएं. किसी पदाधिकारी या कार्यकर्ता की पत्नी को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि बीजेपी पदाधिकारियों को चाहिए कि वे महिलाओं की ऐसी टीम खड़ी करें, जो पंचायत चुनाव लड़ सकें.  कहा कि समय की जरूरत है कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने लीडर के रूप में प्रोजेक्ट करें. कुशल प्रबंधन से अपनी ताकत बढ़ाएं. मेरी इच्छा है कि भाजपा का कार्यकर्ता ही विधायक और सांसद बने.

बंसल ने बताया कि 26 से 2 दिसम्बत तक पार्टी को संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम करने हैं, जिसमें संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदत्त अधिकारों के बारे में बताया जाना है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा.

मतदाता बनाने को लेकर कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को कम से कम पांच हजार मतदाता अभियान चलाकर बनाना है. कहा कि गोरखपुर-अयोध्या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का कोई प्रत्याशी नहीं है. इसलिए कोई भी कार्यकर्ता किसी प्रत्याशी के साथ न लगे. कार्यकर्ता स्वेच्छा से किसी को भी मतदान कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here