उत्तर प्रदेश में 49568 सिपाही भर्ती की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों के लिए ये खबर राहत भरी हो सकती है. परीक्षा के नौ महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक परिणाम घोषित नहीं हुआ है. 19 लाख अभ्यर्थी परिणाम की आस लगाए बैठे हुए हैं.

मगर न तो पुलिस भर्ती की वेबसाइट पर कोई जानकारी है और न ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के ऑफिस से कोई जानकारी मिल पा रही है. परीक्षार्थी डीजीपी कार्यालय से लगाकर भर्ती बोर्ड तक के चक्कर लगा रहे हैं मगर अभी तक नतीजा सिफर रहा है.

भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है. बस कुछ औपचारिकताएं बाकी बची हैं उन्हें भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इसी महीने के अंत तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम इसी साल भर्ती की प्रक्रिया को पूरा कर दें. इस महीने के अंत तक परिणाम आने के बाद नवंबर या दिसंबर में अभिलेखों का सत्यापन और दौड़ की प्रक्रिया को पूरा करा लिया जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में 49568 सिपाहियों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले गए थे.

27 व 28 जनवरी 2019 को इसकी परीक्षा अयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 19 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. अभ्यर्थियों ने कहा कि हमें पहले बताया गया था कि मार्च तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उसके बाद मई जून का समय दिया मगर फिर भी परिणाम घोषित नहीं हुए. अब परीक्षार्थियों को इस माह के अंत का इंतेजार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here