उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी किया है. लखनऊ व कानपुर समेत आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आगामी दिनों में बारिश होगी.

पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी के जलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 31 अगस्त और 1 सितंबर को प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.

इन दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है. हालांकि अनुमान में समय के साथ बदलाव भी हो सकता है. पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश अलीगढ़ में 21 मिलीमीटर दर्ज की गयी. इसके अलावा 19 मिलीमीटर बारिश झाँसी में दर्ज हुई. मेरठ में 7 मिलीमीटर, बरेली में 16.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.

वहीं प्रदेश में 19 जिले बाढ़ से जूझ रहे हैं. इन 19 जिलों के 922 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें 571 गांव ऐसे हैं जो जलमग्न हैं पूरी तरह से. यहां नाव ही आवाजाही के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं.

बाढ़ प्रभावित जिलों में आंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, फर्रुखाबाद, गोरखपुर सहित अन्य जिले शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here