उत्तर प्रदेश में मंगलवार को लोगों के फोन पर एक सर्वे कॉल आ रहा था. जिसमें पूछा जा रहा था कि क्या योगी सरकार जातिवादी है या नहीं. कॉल में ये भी भरोसा दिलाया गया कि उनके जवाब को गोपनीय रखा जाएगा. अब इस सर्वे को लेकर बवाल खड़ा होता दिख रहा है. लखनऊ में इस कॉल को लेकर मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि यह सर्वे उन्होंने करवाया है. कहा कि जो सवाल पूछना है उनसे पूछें.

संजय सिंह ने कहा कि ऐसे सर्वे कराना अपराध नीं है और अगर है, तो सरकार को जो भी पूछना है, वह मुझसे पूछे. जनता के टैक्स के पैसों को जांच कमिटी बनाकर बर्बाद न करे. इस मामले को लेकर हुए मुकदमें को लेकर संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने मेरे खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करा दिया है.

वहीं लोगों के पास गयी सर्वे कॉल में पूछा गया कि यूपी में कई लोग कहने लगे हैं कि अखिलेश यादव ने जैसे यादव समाज के लिए काम किया और जैसे मायावती ने दलितों के लिए काम किया, वैसे योगी जी सिर्फ और सिर्फ ठाकुर समाज के लिए काम कर रहे हैं, क्या आप इस बात से सहमत हैं, अगर सहमत हैं तो 1 दबाएं और सहमत नहीं हैं तो 2 दबाएं. साथ ही ये भी भरोसा दिलाया गया कि आपके जवाब को गोपनीय रखा जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here