IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

संघ सेवा आयोग की ओर से सिविल सर्विसे का रिजल्ट जारी कर दिया गया है शुक्रवार को जारी किए गए रिजल्ट में एक बार फिर से बिहार के विद्यार्थियों ने शानदार प्रर्दशन किया है टाप 10 में से 3 विद्यार्थी बिहार से शामिल हैं.
कहावत है कि अगर हौसला बुलंद हो मंजिल मिल ही जाती है. कुछ ऐसा ही साबित कर दिखाया है सहरसा के मनीष कुमार ने.

जिन्होंने अपने बुलंद हौसलों की बदौलत समस्याओं को पीछे छोड़ते हुए जिस मुकाम को हासिल किया है. उनके इस मुकाम पर घर और परिवार के लोगों को गर्व है. मनीष कुमार जो कि साधारण परिवार से ताल्लुकात रखते हैं. उनके पिता मुसाफिर सिंह को एक दवा की दुकान में सेल्समैन की नौकरी करते थे और किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते थे. लेकिन अचानक साल 2010 में उनका निधन हो गया.

इसके बाद पूरे परिवार के भरण-पोषण का दायित्व मनीष पर आ गया. छोटी सी उम्र में मनीष नने प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का भरण पोषण किया और अपनी पढाई को भी जारी रखा. कोविड काल में इसने upsc की तैयारी प्रारंभ की और अपने प्रथम प्रयास में सफलता के झंडे गाड़े और अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की.

गौरतलब है कि मनीष ने सहरसा के न्यू कालोनी स्थित मध्य विद्यालय से 8 वीं पास कर जिला स्कूल से 10 वीं की परीक्षा पास की. फिर सर्वनारायण सिंह, रामकुमार सिंह महाविद्यालय से स्नातक की शिक्षा 2013 में पास की. फिर अपनी पढ़ाई को जारी करते हुए पारिवारिक दायित्व का निर्वहन करते रहा.मनीष ने इस हालत में तीन महीने पहले बहन की शादी की थी, वहीं छोटा भाई अनिष कुमार BPSC की तैयारी कर रहा है.

आर्थिक तंगी से जूझते हुए उन्होंने ना सिर्फ अपनी मंजिल को हासिल किया बल्कि कोशी का नाम भी रोशन किया है. अपनी सफलता से खुश होने के बावजूद मनीष ने कहा कि इसकी तैयारी अभी भी जारी है. उनका लक्ष्य IAS और IPS रैंक को हासिल करना है.

मनीष कुमार ने बताया कि जीवन में संघर्ष करते हुए उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है आर्थिक तंगी से जूझते हुए सहरसा जैसे छोटे शहर में ट्यूशन पढ़ाकर तैयारी करते हुए अपनी मंजिल को हासिल किया. पिता जी एक दवा दुकान में सेल्समैन का काम करते थे जिनका निधन साल 2010 में हो गया था. फिर उन्होंने पारिवारिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 2013 में स्नातक की परीक्षा को पास किया और अपनी पढाई को जारी रखा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here