Image credit – Getty

उत्तर प्रदेश में असम की तर्ज पर विदेशियों की पहचान करने और उन्हें प्रदेश से बाहर करने की कवायद शुरू कर दी गई है. प्रदेश सरकार के इस आदेश को असम में लागू एनआरसी की तरह देखा जा रहा है.

यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को ये आदेश दिया है कि वो अपने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान कर उन्हें प्रदेश से बाहर करने का काम करे. प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह ने सभी एडीजी जोन, आईजी, डीआईजी, पुलिस कप्तानों को पत्र भेजकर इस काम को तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

Image credit – Getty

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीजीपी मुख्यालय ने जो मसौदा तैयार किया है उसके मुताबिक सभी जिलों के बाहरी इलाकों में स्थित रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सड़कों के आसपास अवैध रूप सें रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान की जाए और सत्यापन के कार्य की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाए.

साथ ही पुलिस को ये भी पता लगाने के लिए कहा गया है कि विदेशी नागरिकों को राशन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शस्त्र लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि अभिलेखों की जांच की जाए और उनके निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए. बता दें कि असम में सरकार ने एनआरसी लागू की है. वहां रहने वाले 19 लाख लोगों को इस सूची से बाहर कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here