सोशल मीडिया पर की गयी कभी-कभी एक छोटी गलती भारी पड़ जाती है. लोगों को पुलिस केस तक झेलने पड़ते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के शामली से सामने आया है. 20 वर्षीय युवक को एक गलती भारी पड़ी है. उसने खेल-खेल में मां के सिर पर पिस्तौल तानकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट करदी. जिसके बाद युवक को अरेस्ट कर लिया गया.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने रविवार को 20 साल के दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दीपक पर आरोप है कि उसने अपनी मां के सिर पिस्तौल तानकर सेल्फी ली थी.

यूपी पुलिस ने दीपक कुमार के पास से अवैध पिस्तौल को बरामद किया है. पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया. सोशल मीडिया पर दीपक की फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया. पुलिस की साइबर सेल ने यूपी के कैराना थाना क्षेत्र के सुनहेती गांव से युवक दीपक कुमार को ढूंढ निकाला.

सोशल मीडिया पर फोटों वायरल होने के बाद शामली के एसपी सुकीर्ति माधव ने मामले की जांच का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन कर युवक को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी. अक्सर कुछ लोग इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर करते हैं, लेकिन इस तरीके का शौक आपको मुश्किल में डाल सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here