बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम का असर अब उत्तर प्रदेश में दिख रहा है. बिहार से सटे यूपी के कई इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई गयी. मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन तक प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है. प्रदेश के ज्यादतर हिस्सों में 27 अगस्त से बारिश होने की पूरी संभावना है.

बारिश का यह सिलसिला 28 और 29 अगस्त तज़ जारी रहेगा. 27 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.

हालांकि 28 अगस्त को बारिश में कमी देखने को मिलेगी. 29 अगस्त को इसकी क्षमता और कम हो जाएगी. मंगलवार को प्रदेश के एक दो जिलों को छोड़कर बाकी कहीं भी बारिश दर्ज नहीं हुई थी. मेरठ में 0.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी. इसके अलावा प्रदेश के किसी भी शहर में बारिश दर्ज नहीं हुई. तेज धूप के बीच बादलों की आवाजाही होती रही.

वहीं देश के तीन चौथाई हिस्से में तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. उत्तर-पश्चिम राज्यों की ज्यादातर नदियां उफान पर है. देश के ज्यादातर जलाशय लबालब हो चुके हैं. जल की अधिकता की वजह से गेट खोले जा सकते हैं, जो बाढ़ की वजह बन सकते हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के चलते नदियों के आसपास के निचले हिस्से के लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here