समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार नि’शाना साधते रहते हैं. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सैनिक स्कूल का दौरा करने के बाद लखनऊ वापसी कर रहे अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार को नाम बदलने वाली सरकार बताया.

अखिलेश यादव ने कहा कि शपथ लेने के बाद से अभी तक हमारी योजनाओं का लगातार नाम बदलने वाली योगी सरकार अभी भी नहीं रुक रही है. लगभग तीन साल की सरकार ने अभी तक कोई नया काम नहीं किया है. लगातार योजना का नाम बदलने वाली सरकार काम कब करेगी.

अखिलेश बोले इसमें तो योजनाओं से लेकर शहरों तक के नाम बदले जा रहे हैं. यह सरकार काम कब करेगी, ये सवाल जनता पूछ रही है.

उन्नाव में किसानों पर लाठीचार्ज मामले पर अखिलेश ने कहा कि जब विकास होता है तो किसान जमीन देता है. इसलिए किसान को हक मिलना चाहिए. इस सरकार का यह कैसा राष्ट्रवाद है कि प्रदेश में किसान तथा गरीब की सरकार होने का दावा करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार से किसानों को उनके हक़ के बजाय लाठी मिल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here