प्रदेश में साप्ताहिक बंदी पहले की तरह ही लागू रहेगी. लोगों की आवाजाही अपर रोक तो नहीं होगी, लेकिन बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गयी है. जरुरी काम होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गयी है. शनिवार और रविवार को बंदी की व्यवस्था की जगह अब सिर्फ एक दिन रविवार को ही साप्ताहिक बंदी रहेगी.

नए दिशा-निर्देशों को लेकर लोगों में शनिवार देर रात तक असमंजस की स्थिति दिखी. शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि रविवार को लॉकडाउन नहीं है बल्कि साप्ताहिक बंदी है. इस दौरान सभी बाजार, व्यावसायिक संस्थान व दफ्तर बंद रहेंगे. एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही हो सकेगी.

एक्सप्रेसवे, हाइवे पर यात्रा की जा सकेगी. शहर में भी दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चलने की अनुमति होगी, हालांकि कहा गया है कि बेवजह घरों से न निकलें.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि दो दिन की साप्ताहिक बंदी की जगह एक दिन रविवार को बंदी रहेगी. इस दौरान बाजार व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को साफ़-सफाई और सैनिटाइजेशन व दवाओं के छिड़काव के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा.

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी अनलॉक-4 की गाइडलाइन में लॉकडाउन को लेकर राज्यों को दिए गए अधिकार वापस ले लिए गए थे. जिसके बाद प्रदेश सरकार को साप्ताहिक लॉकडाउन व्यवस्था को समाप्त कर एक दिन की साप्ताहिक व्यवस्था बनानी पड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here