उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लाख दावे कर रहे हों मगर हकीकत ये है कि यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनहदाड़े वारदात को अंजाम देने से हिटक नहीं रहे हैं. प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है, वहीं यूपी के सीेएम चुनावी रैलियों में कानून व्यवस्था का बखान करते हुए नहीं थकते है.

कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा ही हुआ था कि प्रदेश की राजधानी में एक हिंदूवादी संगठन के अध्यक्ष की उनके ऑफिस में ह‘त्या कर दी गई. इस घटना की खबर लगते ही उनके समर्थकों में रोष फैल गया. कमलेश तिवारी की मां ने इस मामले में बीजेपी नेता शिवकुमार पर बड़ा आरोप लगा दिया है.

मां के मुताबिक कमलेश का शिवकुमार से मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दस दिन पहले शिवकुमार ने कमलेश को जा’न से मा’रने की धम’की भी दी थी.

पुलिस को शक है कि ये वारदात किसी करीबी ने ही अंजाम दी है. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है वो कमलेश के जान पहचान वाले लग रहे हैं. इस घटना के बाद समूचे प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here