भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में हुआ था जिसे भारत ने शानदार तरीके से जीत दर्ज कर सीरीज का आगाज किया था. सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला गया इस मैच को भी टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया.

विराट कोहली की दिखी जबर्दस्त फिटनेसः 

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की ओर से प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया था जिसमें युजवेंद्र चहल के स्थान पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया था.

फील्डिंग हो तो ऐसीः

इस मैच के दौरान एक जबर्दस्त फील्डिंग का एक वाक्या देखने को मिला जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान था कि आखिर इस उम्र में ऐसी फिटनेस लाजवाब है. इस मैच में टास जीतने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी चुनी.

श्रीलंका की शुरुआत ठीक रही. दोनों ही ओपनर सभंल कर बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी बीच विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से सबके होश उड़ा दिए. श्रीलंकाई पारी का 6 वां ओवर चल रहा था. मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे, इस दौरान स्ट्राइक पर थे अविष्का फर्नेंडो. शुरुआत की दो गेंदो पर सिराज ने कोई रन नहीं दिया.

ओवर की तीसरी गेंद पर अविष्का ने कट करके गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलना चाहा, लेकिन स्लिप में मुस्तैद खड़े विराट कोहली ने चीते की तरह गेंद पर झपटते हुए बॉल को पकड़ लिया और गिरते हुए थ्रो किया, श्रीलंका के लिए ये गनीमत रही कि बल्लेबाज क्रीज के अंदर था, वरना कोहली ने भारत को पहली सफलता दिला ही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here