pic credit: social media

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने रविवार को पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें घोसी, जैदपुर, जलालपुर, मानिकपुर और प्रतापगढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं. जिनके लिए सपा ने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं.

इससे पहले रविवार को भाजपा की ओर से भी उम्मीदवारों की घोषणा की गयी. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को 13 राज्यों के लिए कुल 32 प्रत्याशियों की घोषणा की. इन राज्यों में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

वहीं सपा ने उत्तर प्रदेश की घोषी विधानसभा सीट से सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया. मानिकपुर से निर्भय सिंह पटेल को, जैदपुर से गौरव रावत को, जलालपुर से सुभाष राय को और प्रतापगढ़ से बृजेश वर्मा पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

वहीं बीजेपी ने घोषी से विजय राजभर को, मानिकपुर से आनंद शुक्ल को, जैदपुर से अमरीश रावत को, जलालपुर से राजेश सिंह को प्रत्याशी बनाया.

गौरतलब है कि 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे. जिनके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2019 समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक साथ लड़ा था. सपा को 5 सीटें मिलीं, जबकि बसपा को 10 सीटें मिलीं. जिसके बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने गठबंधन तोड़ने का फैसला किया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here