कानपुर के ब्रह्मनगर निवासी जय बाजपेयी विकास दुबे के बेहद खास गुर्गे के रूप में सामने आया. अब पुलिस जय बाजपेयी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है. 37 करोड़ की 11 संपत्तियों की कुर्की के लिए जय बाजपेयी के घर पर नोटिस चिपका दिया गया है. जय के फरार तीनों भाइयों के घर के बाहर पुलिस ने मुनादी बजवाई.

तीनों को हाजिर होने के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया है. सरेंडर न करने पर मकान की कुर्की की जाएगी. डीआईजी का कहना है कि जय के फरार भाइयों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है. फरार होने के चलते तीनों भाइयों पर जल्द ही 25 हजार से बढ़ाकर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया जाएगा. इसको लेकर एक रिपोर्ट आईजी को भेजी जा चुकी है.

कुर्क के लिए जो संपत्तियां हैं उनमें ब्रह्मनगर की एक संपत्ति 4 करोड़ की है. यही पर एक 5 करोड़ की कीमत की है. आर्य नगर में एक फ़्लैट 5 करोड़ की कीमत का है. स्वरुप नगर में एक मकान 5 करोड़ की कीमत का है. कई अन्य संपत्तियां भी करोड़ो में हैं.

वहीं अब चौबेपुर थाने में विकास दुबे के गुर्गों की शिकायतें अब आने लगी हैं. अब तक सौ से ज्यादा शिकायती पत्र पहुंच चुके हैं. कई गुमनाम से भी पत्र पहुंचे हैं. पुलिस ने जांच शुरू करदी है. एक पत्र ऐसा आया है जिसमें एक शख्स को विकास दुबे का बेहद खास गुर्गा बताया गया है. जिसके पास विकास दुबे का खजाना रहता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here