हर एक खेल के लिए फैंस का होना काफी महत्वपूर्ण होता है लेकिन कईबारगी ऐसा होता है कि फैंस इस तरह की स्थिति बना देते हैं जिससे खिलाडी असहज हो जाता है. क्रिकेट के खेल में इस तरह की घटना आए दिन देखने को मिला करती हैं.

फैंस और खिलाड़ी के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग देखने को मिली हैं जिसमें दोनों ही लोग अपशब्द पर उतारु हो जाते हैं. रणजी मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो में भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी और फैंस दोनों बहस करते हुए नजर आ रहे हैं.

एक फैंस काफी समय से सौरव को ताना मारते हुए काफी कुछ बोल रहे थे, ये घटनना रणजी ट्रॉफी में सर्विसेज और झारखंड के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान घटी. वायरल वीडियो में स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है कि एक दर्शक सौरभ तिवारी को आवाज लगाकर पूछता है, सौरभ भईया आप इसके बाद उतरेंगे.

इस दौराऩ सौरव दर्शक की बात नहीं सुनते है और इग्नोर कर देते हैं. जिसके बाद फैन एक बार फिर आवाज लगाकर कहता है, भईया आप इसके बाद उतरेंगे? लेकिन सौरभ की तरफ से इस बार भी जवाब नहीं आता है.

सौरभ तिवारी की ओर से कोई भी रिएक्शन ना मिलने के बाद फैन बदतमीजी करने लगता है और उनको देखकर लगता है कि अबे सौरभ इसके बाद ही उतरेगा ना, इस मोमेंट पर सौरव यहां अपना आपा खो देते हैं और फैंस को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि इसका मतलब ये नहीं कि कुछ भी बोलेगा, तुझे अपने घर जाना है या नही.

इस घटना का अंत यहीं पर नहीं होता है और क्रिकेटर सौरभ तिवारी फैन्स के पास चले जाते हैं और उन्हें धमकी देते हुए कहते हैं कि मैच देखने आया है, दादागिरी यही उतार देंगे. क्रिकेटर और फैन के बीच काफी अभद्र रुप से जुबानी जंग होती है और दोनों एक दूसरे को अपशब्द भी कहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here