image credit-social media

भारत और जिम्बांबे के बीच टी-20 विश्वकप 2022 का 42 वां मुकाबला मेलबर्न में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने इस मैच में 71 रनों से जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया. अब भारतीय टीम 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड से भिड़ेगी.

जिम्बांबे के खिलाफ दिनेश कार्तिक की जगह रिषभ पंत को मौका दिया गया था कि वो इस मैच में कुछ कमाल करेंगे लेकिन वो कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर सके, इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है.

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री कभी भी रिषभ पंत की तारीफ करने से चूकते नहीं है, हर मौके पर उन्होंने पंत की सराहना की है. इसी बीच उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को लेकर एक और टिप्पणी की है.

इसी बीच उन्होंने कहा है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रिषभ पंत को खेलते हुए देखना चाहते हैं और वो भी तब जब इस युवा बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकल रहा है. जिम्बांबे के खिलाफ पंत ने मिलने हुए मौके को भी गंवा दिया.

शास्त्री का पंत के लिए जो लगाव है, उसे स्पोर्ट्स में कॉमेंटेटर क्रश कहा जाता है. जिम्बांबे के खिलाफ लगातार फ्लॉप होने वाले दिनेश कार्तिक की जगह रिषभ पंत को मौका दिया गया था कि वो कुछ कमाल करेंगे लेकिन वो अपना विकेट फेंककर चलते बने.

पंत जब क्रीज पर आए थे, तब उनसे काफी उम्मीदें थी क्योंकि वो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे. ऐसे में सबको इस खिलाड़ी के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन पंत ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और वो भी तब जब उनका आस्ट्रेलिया में रिकार्ड काफी अच्छा है, वो इस सरजमीं पर कुल 10 मुकाबले खेल चुके हैं और 14 पारियों में कुल 644 रन बना चुके हैं. बता दें कि इस मैच में रिषभ पंत (3) रन बनाकर आउट हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here