बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में 8 विकेटों से धमाकेदार दर्ज जीत दर्ज की और बाबर आजम को करारी हार दी, बता दें कि इंग्लिश टीम ने 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया और टेस्ट सीरीज में पाक को करारी शिकस्त दी.
पहले टेस्ट मैच में 74 रन, दूसरे टेस्ट में 26 रनों की जीत के बाद तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेटों से जीत हासिल करते हुए सीरीज पर 3-0 से एकतरफा क्लीन स्वीप कर दिया. ऐसे में शर्मनाक हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान काफी निराश नजर आए. इस दौरान टीम की हार के बाद किस्मत को दोषी ठहराया?
दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 3-0 से सीरीज को अपने नाम कर दिया. गौरतलब है कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट का आखिरी मुकाबला आज यानि 20 दिसंबर को खेला गया. जहां इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेटों से हराकर जीत दर्ज की और बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
PAK VS ENG- इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद क्या बोले बाबर आजम
इस हार के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान कप्तान बाबर आजम काफी दुखी नजर आए और उन्होंने इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ये हार हमारे लिए काफी निराशाजनक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, एक टीम के रुप में इस तरह से हारना हमारे लिए काफी निराशाजनक रहा, हम मैच में वापसी करने में नाकाम रहे, लेकिन इंग्लैंड टीम ने वास्तव में शानदार खेल दिखाया और नो ही इस जीत के असल हकदार है, लेकिन इंग्लैंड टीम ने वास्तव में शानदार खेल दिखाया और वो ही इस जीत के असल हकदार है.
पहली पारी में हमने एक के बाद एक विकेट गंवाएं, जिसके चलते हम शुरु से ही कमजोर पड़ गए, साथ ही हम साझेदारी बनाने में नाकाम रहे, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. हमारे गेंदबाजों ने बहुत संघर्ष किया, लेकिन हमारी किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया और दुर्भाग्य से हमें करारी मिली.
हालांकि सीरीज में काफी अच्छी चीजें अच्छी रही और हम इसे अगली सीरीज तक ले जाएंगे. लिहाजा हम इस हार के बाद ड्रेसिंग रुम में बैठकर चर्चा करेंगे कि हम कहां चूक गए और इसे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे.