तेज हवाओं के साथ तापमान में उठापटक जारी है. गुरुवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री की बढ़त दर्ज की गयी है. मौसम विभाग ने आसार जताया है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के मुताबिक़ 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी ज़िलों में बारिश हो सकती है. आंतरिक मौसम विज्ञान केंद्र के वृष वैज्ञानिक दानिश ने बताया कि 17 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो रहा है.

इस विक्षोप के चलते पहाड़ से चलकर आने वाली हवा से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में छिटपुट बारिश की सम्भावना है. हालाँकि सभी अन्य ज़िलों में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

प्रदेश भर में अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. सबसे अधिकतम तापमान झाँसी में 41.1 डिग्री सेल्सियस और सुल्तानपुर, फुरसतगंज में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में भी अब लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सबसे कम तापमां 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. कानपुर में 19.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि शुक्रवार को लखनऊ और आसपास के ज़िलों में आसमान साफ़ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. कुछ जघों पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएँ चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की सम्भावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here