उत्तर प्रदेश में लगातार तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीकली लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं. वीकली लॉकडाउन के तहत सभी बाजार बंद रहेंगे. इस दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य किया जाएगा. इससे संचारी रोगों पर भी नियंत्रण होगा.

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को बाजारों की साप्ताहिक बंदी सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को कोविड-19 व अनलॉक स्थिति की समीक्षा कर रहे सीएम ने प्रदेश में अब तक 50 लाख 80 हजार से अधिक टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखें. लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और शाहजहानपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. कहा कि इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखा जाए.

सीएम योगी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में वेंटीलेटर सहित सभी मेडिकल उपकरण क्रियाशील रहने चाहिए. ऑक्सीजन का 48 घंटे का बैकअप भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहना चाहिए.

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के संबंध में हुई कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान किसानों का पूरा ध्यान रखा. जिसकी वजह से कृषि कार्यों में कोई परेशानी नहीं आई. आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार द्वारा राज्यों से संवाद किया गया, जिसका लाभ राज्यों की सरकारों को मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here