सड़क पर चलती गाड़ियों व अन्य वाहनों में आपने पीली और सफेद नंबर प्लेट देखी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन नंबर प्लेटों में क्या अंतर होता है और ये किस तरह तय होता है कि किस गाड़ी पर सफेद नंबर की प्लेट होगी और किस पर पीली? आईए जानते हैं इस बारे में.

सफेद नंबर प्लेटः

सफेद नंबर प्लेट उन वाहनों की होती है जो निजी वाहन होते हैं अगर आप कोई गाड़ी खरीदती हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन कराने पर आपको जो गाड़ी की नबंर प्लेट होगी वो सफेद रंग की होगी.

पीली नंबर प्लेटः

ये उन वाहनों को मिलती है जो कामर्शियल होते हैं मतलब जिन वाहनों के संचालन में व्यक्ति कमाई करता है उनहें पीली नंबर प्लेट दी जाती है. यही कारण है कि ट्रक-टैंपों जो माल ढुलाई के लिए इस्तेमाल होते हैं और टैक्सी गाडियों को पीली नंबर प्लेट दी जाती है.

नीली नंबर प्लेटः

नीली नंबर प्लेट उन वाहनों को दी जाती है जो दूसरे देशों को राजनयिकों द्वारा इस्तेमालल किे जाते हैं. यूएन, यूनेस्कों, डब्लूएचओ और विभिन्न देशों के राजनयिकों द्वारा नीली नंबर प्लेट वाले वाहन इस्तेमाल किए जाते हैं.

तीर के निशान वाले वाहनः

कुछ वाहनों में आपने देखा होगा कि नंबर प्लेट पर नंबर लिखे जाने से पहले एक ऊपर की तरफ तीर का निशान होता है. गौरतलब है कि ये निशान रक्षा मंत्रालय की गाड़ियों पर बना होता है इन निशान को देखकर पता लगाया जा सकता है कि कौन सी गाड़ी सेना, केंद्रीय सुरक्षा बल या रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here