सामान्य जानकारियां  जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

सवाल: दुनिया का वह कौन सा देश है जहां एक जगह से दूसरी जगह जाना बिल्कुल फ्री है?
जवाब: लग्जमबर्ग. यह यूरोप का सातवां सबसे छोटा लेकिन अमीर देश है. यहां अब ट्रेन, ट्राम और बसों में आने जाने का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.

सवाल: किस जीव की आँख उसके दिमाग से बड़ी होती है?
जवाब: शुतुरमुर्ग की आँख उसके दिमाग से बड़ी होती है.

सवाल: दुनिया में सर्वाधिक पौधे कहां पाए जाते हैं?
जवाब: समुद्र के अंदर.

सवाल: किस देश में सबसे ज्यादा खेती की जाती है?
जवाब: भारत.

सवाल: सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था?
जवाब: लोथल. लोथल प्राचीन सिन्धु घाटी सभ्यता के सबसे दक्षिण शहरों में से एक था. यह आधुनिक राज्य गुजरात के भाल क्षेत्र में स्थित है.

सवाल: ऐसा कौन सा फल है, जिसमें न हीं कोई बीज और न हीं कोई छिलका होता है?
जवाब: शहतूत.

सवाल: कोणार्क मंदिर कहाँ स्थित है?
जवाब: ओडिशा.

सवाल: पर्वत और पहाड़ के बीच की भूमि को क्या कहते हैं?
जवाब: घाटी.

सवाल: बुद्ध के बचपन का क्या नाम था?
जवाब: सिद्धार्थ.

सवाल: भारत का वह कौन सा अनोखा गांव है जहां के लोग एक देश में खाते हैं और दूसरे में सोते हैं?
जवाब: नागालैंड का लोंगवा गाँव. ये गाँव मोन जिले के सबसे बड़े गाँवों में से एक है. ये एक ऐसा गांव है, जहां से भारत और म्यांमार की सीमा गुजरती है.

सवाल: पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा है?
जवाब: कटहल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here