
बाडमेर जिले के समदड़ी पंचायत समिति की प्रधान पिंकी चौधरी इस समय सोशल मीडिया से लेकर मीडिया प्लेटफार्म में चर्चा का विषय बनी हुई है. पिंकी प्रधान जो कि 20 अगस्त को पीहर जाने को बताकर कहीं गायब हो गई थी, जिसके बाद दबाव में आई पुलिस प्रशासन भी चकरघिन्नी बन गया था.
हालाकि पुलिस ने कुछ ही दिनों में पिंकी प्रधान को वापस खोज निकाला जिसके बाद उन्होंने बताया कि वो कहीं भी खोई या गायब नहीं हुई थी बल्कि वे अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि वो पिछले पांच दिनों से अपने प्रेमी अशोक चौधरी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, इतना ही नहीं परिवार वालों और पुलिस वालों के सामने पिंकी प्रधान ने ये भी कह दिया कि वे प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है.
25 अगस्त को पिंकी चौधरी को पुलिस ने खोज निकाला, पिंकी चौधरी को पुलिस ने जोधपुर से वापस खोज निकाला, इस दौरान भी उन्होंने स्वीकार किया था वे अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है.
गौरलतब है कि मार्बल व्यापारी अशोक चौधरी जिनकी मार्बल की खदान है, वो जोधपुर में ही रहता है और खदान को भी किराये पर दे रखा है. पिंकी प्रधान ने इस दौरान ये भी दावा किया कि वे 20 अगस्त को पीहर जाने के दौरान प्रेमी के घर जाने पर उनके पिता ने जो पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था वो भी उनके ही दबाव में करवाया गया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिंकी प्रधान को उनके पिता और ससुराल पक्ष की तरफ से समझाने का काम किया जा रहा है.