बालीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें एक शख्स आर्यन खान के साथ सेल्फी लेता हुआ नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि ये तस्वीर एनसीबी के दफ्तर में जांच एजेंसी के किसी अधिकारी द्वारा ली गई है लेकिन अब एनसीबी ने खुद साफ कर दिया है कि सेल्फी लेने वाला अधिकारी या कर्मचारी नहीं है.

एनसीबी ने अपने द्वारा दिए गए आधिकारिक बयान में ये साफ कर दिया है कि आर्यन संग सेल्फी लेने वाला शख्स जांच एजेंसी का आफिसर नहीं है. अभी तक ये कहा जा रहा था कि तस्वीर में आर्यन संग दिखने वाला व्यक्ति एनसीबी का आफिसर या कर्मचारी है.

गौरतलब है कि एनसीबी ने मुंबई में एक क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के सिलसिले में आर्यन समेत सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामले को दर्ज किया गया है.

आर्यन खान के अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चौपड़ा के तौर पर हुई है. आर्यन खान, धमेचा और मर्चेंट को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया.

जहां से उन्हें चार अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी आठ आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here