कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पद पर बने रहने को लेकर बीते कई महीनों से अटकलों का दौर जारी है. हाल ही में वे दिल्ली आए थे इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, अटकलों के बीच अब कर्नाटक में एक बीजेपी विधायक ने अटकलों पर जोर देते हुए देते हुए कहा कि सूबे के सीएम को जल्द ही बदला जाएगा.

विधायक बसनगौड़ा पी यंतल ने लिखा कि सीएम को जल्द बदला जाए क्योंकि राज्य के ज्यादातर वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से खुश नहीं है. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अगला सीए उत्तर कर्नाटक से होगा येदियुरप्पा हमारे कारण सीएम बनें. उत्तर कर्नाटक की जनता ने 100 विधायक दिए जिससे वो सीएम बनें.

image credit-getty

कर्नाटक में ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि येदियुरप्पा की उम्र को देखते हुए भविष्य में नेृतत् परविर्तन किया जा सकता है इन अटकलों को तब बल और मिला जब हाल ही में 77 वर्षीय येदियुरप्पा पीएम मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली गए थे इस दौरान उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से भी भेंट की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2021 में येदियुरप्पा द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद उनके स्थान किसी और को लाया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here