गुरू और शिष्य के रिश्ते को हमारे समाज में बहुत ही इज्जत की नजर से देखा जाता है मगर अब आएदिन ऐसी घटना सामने आती है जिससे ये रिश्ता लगातार कलंकित हो रहा है. कहीं शिष्य गुरू के साथ तो कहीं गुरू शिष्य के साथ गलत बर्ताव कर रहा है. इसका असर ये हो रहा है कि इस रिश्ते की गरिमा कम हो रही है.

गुरू-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पानीपत से सामने आया है जहां एक महिला टीचर 17 साल के एक नाबालिग छात्र के साथ फरार हो गई. जब इस बात की भनक छात्र के घरवालों को लगी तो उनके होश उड़ गए. आनन फानन में उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी.

छात्र के पिता ने महिला टीचर पर अपने बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की खोजबीन शुरू कर दी है.

छात्र के पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनका लड़का तकरीबन दो-तीन महीने से महिला टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. रोजाना की तरह 29 मई को भी वो ट्यूशन पढ़ने गया. देर शाम तक जब छात्र घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उनकी खोजबीन शुरू की. जब घरवाले महिला टीचर के घर पहुंचे तो पता चला कि टीचर भी गायब है.

इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि महिला टीचर की उम्र 25 से 30 साल के बीच है. तीन दिनों से दोनों के मोबाइल बंद हैं. पुलिस ने कहा कि उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है. जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here