गर्मी के मौसम का जिस वजह से लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है वह है आम. आम की कई वैराइटी मौजूद हैं. जिसमें हर किसी का स्वाद अलग है. इन दिनों एक ख़ास किस्म के आम की चर्चा काफी हो रही है. मियाजाकी नाम के इस आम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत होश उड़ा देने वाली है.

अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में मियाजाकी आम की कीमत 2.70 लाख रूपये किलो बताई जा रही है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में इसके दो पेड़ों की रखवाली में गार्ड और कुत्ते तैनात हैं. आखिर ऐसा हो भी क्यों न जब कीमत लाखों में हैं.

मियाजाकी आम की पैदावार मुख्य रूप से जापान में होती है. यह आम जापान के क्यूशू प्रांत के मियाजाकी शहर में उगाया जाता है और इसी के आधार पर इसका नामकरण किया गया है. इनका साइज भी काफी बड़ा होता है. एक आम का वजन 300 से 400 ग्राम के बीच होता है.

जापान में यह आम अप्रैल से अगस्त के बीच होता है. लाल रंग के इस आम में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है. इनमें बीटा कैरोटीन और फोलिक एसिड भी प्रचुर मात्रा में होता है. यह आम स्वाथ्य के लिए बेहद लाभदायक बताया जाता है. यही वजह है कि खरीददार मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार रहते हैं.

मियाजाकी आम जापान में हर जगह मिल सकते हैं और ओकिनावा के बाद जापान में इसका सबसे अधिक उप्तादन होता है. जापानी मीडिया के अनुसार मियाजाकी में इस आम का उत्पादन 70 और 80 दशक में शुरू हुआ था. गर्म मौसम, देर तक सूरज की रोशनी और बारिश इस आम के उत्पादन के लिए अनुकूल वातावरण है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here