Image credit: social media

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ओर से हर साल दुनिया के सबसे महंगे और सस्ते शहरों की सूची जारी की जाती है. इसके जरिए बताया जाता है कि दुनिया का कौन सा शहर रहने के लिहाज से सबसे महंगा है.

वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स 173 शहरों में वस्तुओं और सेवाओं के लिए अमेरिकी डॉलर में कीमतों की तुलना के आधार पर जारी किया गया है.

रैंकिंग के हिसाब से इजराइल के तेल अवीव शहर को दुनिया का सबसे महंगा और सीरिया के दमिश्क शहर को दुनिया का सबसे सस्ता शहर बताया गया है. महंगे शहरों की सूची में पेरिस और सिंगापुर को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला है. इसके बाद ज्यूरिख, हांगकांग, न्यूयार्क, जेनेवा, कोपेनहेगन, लॉस एंजिल्स और ओसाका जैसे शहरों के नाम शामिल हैं.

Image credit: social media

वहीं सस्ते शहरों की सूची में दमिश्क के अलावा ट्राइपोलि, ताशकंद, टुनिस, अल्माटी, कराची, अहमदाबाद, अल्जीयर्स, आयर्स और लुसाका का नाम शामिल है.

वर्ल्ड वाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग की प्रमुख उपासना दत्त के अनुसार कोरोना महामारी के कारण लगी पाबंदियों की वजह से माल की आपूर्ति बाधित हुई है जिससे कीमतें लगातार बढ़ी हैं.

पिछली रिपोर्ट की तुलना में तेल अवीव इस बार पांच पायदान ऊपर चढ़कर पहले नंबर पर आ गया है. तेल अवीव को ये रैंकिंग डॉलर के मुकाबले यहां की मुद्रा, परिवहन और घरेलू सामान की कीमतों में वृद्धि के कारण मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here