दुनिया की हर घड़ी में 12 बजते हैं. लोगों के चेहरे पर भी 12 बज जाते हैं. हमारे यहां किसी को उदास बैठा देख ऐसा कहा जाता है, कि चेहरे पर क्यों 12 बजा रखे हैं. लेकिन, दुनिया की एक घड़ी ऐसी भी है जिसमें कभी भी 12 नहीं बजते. अगर आपको 12 बजे के वक्त पर कोई काम हो और आप इस घड़ी के भरोसे रहें तो आपका काम नहीं हो सकता हैं. ये घड़ी कभी 12 बजाएगी ही नहीं.

ये विचित्र घड़ी स्विट्जरलैंड के शहर सोलोथर्न के टाउन स्क्वेयर पर लगी है. घड़ी में सिर्फ 11 अंक ही हैं. हालांकि ऐसा नहीं कि शहर की सारी घड़ियां ऐसी ही हैं. दरअसल इस शहर के लोगों को 11 नंबर से काफी लगाव है. इसलिए हर चीज को 11 नंबर के आस-पास ही डिजाइन किया गया है.

11 नंबर से लोगों को इस कदर प्रेम है कि शहर में चर्च और चैपलों की संख्या तो 11-11 है ही. साथ ही संग्रहालय, एतिहासिक झरने और टावर भी 11 नंबर के हैं. इसके अलावा सेंट उसूर्स चर्च, जिसे बनने में 11 साल लगे थे, वहां पर भी 11 नंबर से लगाव को देखा जा सकता है. यहां तीन सीढ़ियों का सेट है और हर सेट में 11 पंक्तियां हैं. यहां 11 दरवाजे और 11 घंटियां भी हैं.

दरअसल, एक पुरानी मान्यता है. कहा जाता है कि एक ऐसा दौर था जब यहां के लोग बहुत मेहनत किया करते थे फिर भी खुशियां हासिल नहीं पा रहे थे. तभी कुछ समय बाद यहां की पहाड़ियों से एल्फ आने अलगे और निराश हुए लोगों में आशा जगाने लगे. एल्फ के आने से वहां के लोगों ने महसूस किया कि उनकी जिन्दगी में खुशियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. तभी से यहां के लोगों को 11 नंबर से लगाव हो गया.

मालूम हो पौराणिक कहानियों में एल्फ वो होते हैं, जिनके पास अलौकिक और अद्भुत शक्तियां होती हैं. जर्मनी में एल्फ का मतलब 11 होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here