image credit-getty

उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अब सड़क पर बेसहारा घूमने वाले सांडो की नसबंदी अभियान की तैयारी की जा रही है.

इस संबंध में बड़े स्तर पर अभियान चलाने की योजना की है. प्रदेश में सड़क पर आवारा घूमने वाले सांडो की गिनती कराने की जिम्मेदारी पशुपालन विभाग को दी गई है.

image credit-getty

अध्ययन से पता चला है कि सड़क पर घूमने वाले सांड और गायों से जन्म लेने वाले बछड़े और बछ़ियों की नस्ल में गिरावट आ रही है. जिसके कारण गोवंश की संख्या में बढ़ोत्तरी की है. जिसके कारण किसानों और लोगों को खेतों और सड़कों पर समस्या का सामना करना पड़ता है. आवारा पशुओं के कारण सड़क पर एक्सीडेंटों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम लखनऊ के कान्हा उपवन में पल रहे 1000 बछड़ों का बधियाकरण होगा. इसके बाद उनका उपयोग उपवन की ही खेती में किया जाएगा. सरकार का इस मामले में मानना है कि इससे गोवंश की संख्या में नियंत्रण होने के साथ ही नस्ल में भी सुधार होगा. गौरतलब है कि सड़कों पर आवारा जानवरों के चलते कई बार सड़क दुर्घटना देखने को मिलती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here