उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से लेकर अब कई जिलों और संस्थानों के नाम बदले जा चुके हैं. जिस तरह की खबरें अभी आ रही हैं उसे देखकर ये लगता है कि ये सिलसिला अभी रूकने वाला नहीं है. अभी कई और जिलों और संस्थानों के नाम बदले जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार एक और जिले का नाम बदलने की तैयारी कर चुकी है. चंदौली जिले का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल नगर होने जा रहा है. शासन की ओर से चंदौली जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की जा चुकी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली जिले का नाम बदलने की घोषणा कर सकते हैं.

याद रहे कि साल 1997 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने चंदौली को नया जिला बनाया था. पहले ये वाराणसी जिले का हिस्सा हुआ करता था. बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने चंदौली जिले के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल जंक्शन कर दिया था.

इसके बाद इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया जा चुका है. नाम बदलने का सिलसिला अभी रूकता दिखाई नहीं दे रहा है. सरकार के पास कई और जिलों के नाम बदलने का प्रस्ताव पहले से मौजूद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here